Share
Kissa TV

Lagaan शूटिंग के अनसुने किस्से: जब आमिर खान ने शुरू किया था ‘प्लेयिंग कार्ड्स क्लब।

  • July 6, 2025

📽️ Lagaan शूटिंग के अनसुने किस्से: जब आमिर खान ने शुरू किया था ‘प्लेयिंग कार्ड्स क्लब।

बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्म Lagaan सिर्फ एक सिनेमाई अनुभव नहीं, बल्कि इससे जुड़ी शूटिंग की यादें भी बेहद खास हैं। फिल्म के सेट पर जब भी शूटिंग से ब्रेक होता था, तो ज्यादातर एक्टर्स कार्ड खेलने में मशगूल हो जाते थे। मगर फिल्म के निर्देशक आशुतोष गोवारिकर और लीड एक्टर आमिर खान को यह आदत ज़्यादा पसंद नहीं थी।

एक दिन उन्होंने कलाकारों से कार्ड खेलने से मना कर दिया, जिससे कुछ एक्टर्स को यह बात बुरी लग गई। उस वक्त ‘बागा’ का किरदार निभा रहे अमीन हाजी ने यह बात आमिर खान से साझा की। आमिर ने उनकी बात समझते हुए एक हल्का-फुल्का तरीका निकाला — उन्होंने घोषणा की कि वे भी कार्ड खेलेंगे, लेकिन पैकअप के बाद।

इसके बाद तो हर शाम सेट पर Playing Cards Club बन गया और देर रात तक चलने वाले इस खेल में आमिर भी शामिल रहते थे। अमीन हाजी बताते हैं कि कभी-कभी सुबह 6 बजे तक भी कार्ड खेलना चलता था।

हालांकि अमीन खुद कार्ड नहीं खेलते थे, लेकिन उन्हें दूसरी अहम जिम्मेदारी मिली — कलाकारों को देर रात भूख लगने पर खाना उपलब्ध कराना। वे अक्सर खुद ऑमलेट बनाते थे। सेट पर ठंडी पेय की कोई कमी नहीं थी क्योंकि आमिर खान ने एक सॉफ्ट ड्रिंक ब्रांड के ऐड के बाद बड़ी मात्रा में ड्रिंक्स साथ रखी थीं।

अमीन हाजी, जो आशुतोष गोवारिकर के खास माने जाते थे, उन्हें सेट पर होने वाली बातचीत और माहौल की जानकारी निर्देशक तक पहुंचाने की ज़िम्मेदारी दी गई थी। मगर जब दूसरे कलाकारों को इसका एहसास हुआ, तो वे अमीन से बातचीत करने से बचने लगे।

आज, यानी 06 जुलाई, अमीन हाजी का जन्मदिन है। उनका जन्म 1968 में हुआ था और उनके जुड़वा भाई करीम हाजी भी फिल्मों से जुड़े हुए हैं। दोनों एक जैसे दिखते हैं लेकिन ध्यान देने पर फर्क किया जा सकता है।

अमीन ने 2021 में पत्रकार पैट्सी एन. को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि Lagaan की शूटिंग लगभग 5 महीने चली थी और इस दौरान कई कलाकार थक गए थे। रघुबीर यादव मज़ाक में गाया करते थे – “कब छूटेगी रे ये लगान?”

फिल्म की रिलीज़ के बाद आमिर खान ने मुख्य कलाकारों को लेकर अमेरिका प्रमोशनल टूर किया। उसी दौरान 9/11 का आतंकी हमला हुआ और Lagaan टीम उस वक्त अटलांटा में थी। घटना के बाद सभी कलाकार ह्यूस्टन पहुंचे और तीन हफ्ते तक वहीं फंसे रहे।

इस दौरान खाने की भारी समस्या खड़ी हो गई क्योंकि कुछ कलाकार शुद्ध शाकाहारी थे और अमेरिका में उस समय वेज फूड मिलना मुश्किल था। अमीन हाजी ने ह्यूस्टन की इस्माइली मुस्लिम कम्यूनिटी से संपर्क किया, जिन्होंने बिना किसी शुल्क के रोज़ाना दाल-चावल, रोटी-सब्जी कलाकारों के लिए भेजी।

जब तक वे लोग अमेरिका में फंसे रहे, तब तक उस कम्यूनिटी ने हर दिन उनके खाने का इंतज़ाम किया और बदले में एक पैसा भी नहीं लिया।

Lagaan shooting stories, Aamir Khan behind the scenes, Amin Hajee birthday, Bollywood trivia, Ashutosh Gowariker, Lagaan film facts, Lagaan behind the scenes, Aamir Khan card game, 9/11 Lagaan story, Bollywood unknown stories, Amin Hajee twin brother, Amin Hajee Kareem Hajee, Kissa TV stories, Lagaan fun facts

#AminHajee #Lagaan #AamirKhan #BollywoodBehindScenes #KissaTV #LagaanFacts #HappyBirthdayAminHajee #BollywoodHistory