Share

क्रांतिवीर’ की 31वीं सालगिरह: जब नाना पाटेकर ने अपने असली कपड़े और चप्पल में निभाया था किरदार

  • July 22, 2025

22 जुलाई 1994 को रिलीज़ हुई ‘क्रांतिवीर’ आज 31 साल पूरे कर चुकी है, और इस फिल्म से जुड़ी कहानियां आज भी फिल्म प्रेमियों को रोमांचित कर देती हैं। निर्देशक मेहुल कुमार ने नाना पाटेकर को इस फिल्म के लिए तब साइन किया था जब उन्होंने साफ कहा, “कोई नया कपड़ा नहीं मिलेगा, अपने पुराने कपड़े लेकर आओ। किरदार खटिया पर सोता है, तो प्रेस भी नहीं होगी।”

हालांकि मेहुल को डर था कि नाना शायद मना कर दें, लेकिन नाना पाटेकर इस किरदार में पूरी तरह रम गए। यहां तक कि फिल्म में पहनी गई चप्पलें भी नाना की खुद की थीं। फिल्म की सफलता के बाद मेहुल कुमार ने उन्हें कई जोड़े नए कपड़े गिफ्ट किए।

‘क्रांतिवीर’ 1994 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी। महज़ 3 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 20.67 करोड़ रुपये की कमाई की। पहले नंबर पर थी ‘हम आपके हैं कौन’, और दूसरे पर ‘मोहरा’।

डिस्ट्रीब्यूटर्स शुरुआत में नाना को हीरो बनाने से झिझक रहे थे। लेकिन मेहुल कुमार ने विश्वास के साथ कहा, “पैसा बाद में देना, पहले फिल्म देख लेना।” उनकी बात सही साबित हुई।

डिंपल कपाडिया को जब उनका नॉन-ग्लैमरस किरदार सुनाया गया, तो वो पहले उलझन में थीं। लेकिन मेहुल कुमार ने समझाया कि इस तरह के किरदार एक्ट्रेस के टैलेंट को दर्शाते हैं। डिंपल ने फिल्म साइन की और ‘कलम वाली बाई’ के रूप में दर्शकों के दिलों में बस गईं।

फिल्म का सबसे यादगार सीन — “ये खून हिंदू का है या मुसलमान का?” — चांदिवली स्टूडियो में 500 जूनियर आर्टिस्ट्स के सामने फिल्माया गया था। इस सीन की तीव्रता इतनी थी कि वहां एक सन्नाटा छा गया।

इस फिल्म को लेकर एक अफवाह ये भी थी कि इसमें बाला साहेब ठाकरे की छवि को गलत ढंग से दिखाया गया है। जब बाला साहेब ने फिल्म देखी, तो उन्होंने कहा, “इसमें तो सच्चाई दिखाई गई है, कोई आपत्ति नहीं।”

दिलीप कुमार ने भी फिल्म की तारीफ करते हुए कहा, “जैसे मदर इंडिया का लेबल नर्गिस के साथ रह गया, वैसे ही अब ‘क्रांतिवीर’ का लेबल नाना के साथ रहेगा।”

फिल्म का क्लाइमेक्स सीन, जिसे नाना ने अस्पताल से छुट्टी लेकर एक ही टेक में शूट किया, आज भी भारतीय सिनेमा की बेहतरीन एक्टिंग का उदाहरण माना जाता है। इस शानदार परफॉर्मेंस के लिए नाना पाटेकर को राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाज़ा गया। #NanaPatekar #Krantiveer #31YearsOfKrantiveer #BollywoodClassics #MehulKumar #DimpleKapadia #DilipKumar #IconicDialogues #BollywoodTrivia #HindiCinema #NationalAwardWinner #KrantiveerFacts #ThrowbackCinema #RealActing #LegendaryPerformance #IndianCinemaHistory #OnThisDay #BollywoodLegends #FilmAnniversary #BehindTheScenesBollywood