Share

अबरार अल्वी और गुलाबो की असली कहानी | Abrar Alvi Biography

  • July 1, 2025

💔 एक तवायफ़, जिसने बदल दी अबरार अल्वी की सोच

एक दिन अबरार अल्वी जी की मुलाकात एक वेश्या से हुई। यह मुलाकात एक दोस्त की वजह से हुई थी। बातचीत के दौरान अल्वी साहब को पता चला कि वह महिला एक मंदिर के पुजारी की बेटी थी। लेकिन इश्क के चक्कर में घर से भागी और उसके प्रेमी ने उसे धोखा देकर कोठे पर बेच दिया।

🎬 गुलाबो का किरदार और वहीदा रहमान

‘प्यासा’ फिल्म का मशहूर किरदार गुलाबो, जिसे वहीदा रहमान ने निभाया था, उसी तवायफ़ से प्रेरित था। हालांकि फिल्म के क्रेडिट्स में अबरार अल्वी का नाम सिर्फ डायलॉग राइटर के तौर पर गया, लेकिन उन्होंने स्वयं कहा था कि फिल्म की कहानी और किरदारों को बनाने में उन्होंने बड़ी भूमिका निभाई थी।

🎭 प्यासा फिल्म की शूटिंग का रोचक किस्सा

अबरार अल्वी ने एक और किस्सा साझा किया था कि जब वो एक बार शूटिंग के दौरान सेट पर नहीं जा पाए, तो अभिनेता महमूद ने अपने डायलॉग बंगाली लहजे में बोलने की अनुमति गुरुदत्त से ले ली। जबकि अल्वी साहब का मानना था कि यह किरदार भोजपुरी मिश्रित हिंदी बोलने वाला बनारसी परिवार का हिस्सा था, और बंगाली लहजा कहानी में मिसफिट लगता है।

🎉 जन्मदिवस और व्यक्तिगत जीवन

आज 1 जुलाई, अबरार अल्वी जी की जयंती है। उनका जन्म 1927 में अयोध्या में हुआ था। बहुत कम लोग जानते हैं कि अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती, अबरार अल्वी के दामाद हैं।

उनकी ज़िंदगी और बॉलीवुड के उस दौर से जुड़ी कई रोचक कहानियाँ हमारे ब्लॉग पर दिए गए लिंक में विस्तार से पढ़ी जा सकती हैं।

किस्सा टीवी की ओर से अबरार अल्वी जी को श्रद्धांजलि।