
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनु अग्रवाल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि सुपरहिट फिल्म आशिकी की रिलीज़ के बाद उन्हें सैकड़ों फिल्मों के ऑफर मिले थे। लेकिन उन्होंने ज्यादातर प्रस्ताव यह कहकर ठुकरा दिए कि उनमें उन्हें बार-बार वही आशिकी वाला रोमांटिक किरदार निभाने को कहा जा रहा था।
इसी दौरान दक्षिण भारतीय सिनेमा से भी उन्हें दिलचस्प भूमिकाएं मिलीं। मणिरत्नम की फिल्म थिरुदा थिरुदा में उन्होंने एक अंडरवर्ल्ड क्वीन का किरदार निभाया, जो उन्हें बेहद पसंद आया। साथ ही सावन कुमार टाक की फिल्म खलनायिका और राकेश रोशन की किंग अंकल, जिसमें वह एक गोवा की लड़की बनी थीं, जैसी फिल्मों का भी हिस्सा रहीं।
इसके बावजूद, कुछ ही वर्षों में अनु अग्रवाल ने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया। इसके पीछे की वजह खुद उन्होंने बताई — “सेल्फ डेवलपमेंट के लिए मैंने योग और आध्यात्म की राह चुनी, क्योंकि ग्लैमर की जिंदगी मेरे स्वभाव के अनुकूल नहीं थी।”
अनु ने यह भी बताया कि जब आशिकी हिट हुई, तब वह सिर्फ 20 साल की थीं और लगातार शूटिंग्स में इतनी व्यस्त थीं कि अपने लिए भी समय नहीं निकाल पाती थीं। अकेले रहने के कारण उन्हें घर के कामों की भी परेशानी होती थी। एक बार मेड ना आने की वजह से वह रात को शूटिंग से लौटकर बिना खाना खाए ही सो गईं।
उनका कहना है कि उस समय उन्होंने खुद को समय देने और मानसिक शांति पाने के लिए एक ब्रेक लेने का फैसला किया। इसी दौरान उन्होंने एक हॉलीवुड फिल्म का ऑफर भी मना कर दिया, जिसे पहले वह करने का मन बना चुकी थीं।